उप्र के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र की कार दुर्घटना ग्रस्त, मंत्री सुरक्षित
वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की कार शुक्रवार को गाजीपुर के महाराजगंज तलबल मोड़ पर अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग रहा कि कार में बैठे राज्य मंत्री और उनके साथ के लोगों को कोई नुकसान नही पहुंचा।
केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र सरकार की उपलब्धियों को प्रेस वार्ता में बताने के लिए बलिया जा रहे थे। राज्य मंत्री का काफिला वाराणसी से गाजीपुर के महाराजगंज तलबल मोड़ पर जैसे ही पहुंचा अचानक उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार संख्या यूपी 32ईजी3343 क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु पूरी तरह सुरिक्षत हैं। बताया गया कि चालक ने अचानक ब्रेक मारा जिससे मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद साथ चल रही दूसरी कार से राज्य मंत्री बलिया के लिए रवाना हो गए।
श्रीधर/पदुम नारायण