उप्रः आयकर विभाग ने इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई ठिकानों पर मारा छापा

-कपंनी के मालिक बताये जा रहे पूर्व सपा नेता

-झांसी, कानपुर, दिल्ली और लखनऊ में छापेमारी जारी

लखनऊ (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की बड़ी इंफ्रा कंस्ट्रशन कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस कार्रवाई से कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

आयकर विभाग की टीम ने बुधवार तड़के कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम के लखनऊ, कानपुर झांसी और दिल्ली के ठिकानों और आवासों पर एक साथ छापेमारी हुई है। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता श्याम सुंदर और उनके भाई विशन सिंह की बतायी जा रही है। कंपनी ने झांसी के सिविल लाइंस स्थित कार्पोरेट कार्यालय बना रखा है। उन्होंने इससे पहले बुंदेलखंड में तमाम डैम बनाए हैं। इसके अलावा जानकी पुरम कॉलोनी निवासी विजय सरावगी, दिनेश सेठी, राकेश बघेल व अरोरा आदि बिल्डर्स के घर भी छापेमारी जारी है।

झांसी के बाद आयकर ने कानपुर में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी राजेश यादव के घर छापामारा। घर के भीतर अब भी आईटी विभाग की कार्रवाई जारी है। इस रेड को झांसी में हुई रेड से जोड़ कर देखा जा रहा है। कानपुर के बाद लखनऊ और दिल्ली में भी आयकर के छापेमारी की कार्रवाई हुई है।

दीपक

error: Content is protected !!