Monday, November 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउपचुनाव: चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच नामांकन आज से

उपचुनाव: चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच नामांकन आज से

फिरोजाबाद (हि.स.)। जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए शुक्रवार (आज) प्रातः 11 से 03 बजे के बीच टूण्डला तहसील परिसर में नामांकन होंगे। तहसील परिसर में बैरिकेडिंग के साथ ही चारों तरफ सीसीटीवी कैमरें भी लगाए गए है और इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में कैद की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देंशानुसार प्रत्याशी के साथ निर्धारित संख्या में ही प्रस्तावक नामांकन कक्ष में प्रवेश कर पाएगें। इसके अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 
उन्होंने उप जिलाधिकारी व रिटर्निंग आॅफीसर टूण्डला राजेश वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देंशों का पूर्णतः पालन किया जाए। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन किया जाए। इसके लिए सभी पूरी सजगता के साथ मास्क, सेनेटाइजर, हैण्ड ग्लब्स आदि का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular