उत्तर प्रदेश: देवरिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, एक घायल
देवरिया (हि.स.)। लार-सलेमपुर मार्ग पर सहजोर चौराहे के समीप देर रात एक बोलेरो बाइक और स्कूटी को टक्कर मारती हुई पुल से जा टकराई। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लार थाना क्षेत्र में लार-सलेमपुर मार्ग पर सहजोर-मझवलिया चौराहे के पास सलेमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार एक बोलेरो एक बाइक और स्कूटी से टकरा गई। इसके बाद बोलेरो सामने एक पुल से जा टकराई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने लोगों को बोलेरो से बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सभी घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। वहां के डा. नबी रसूल ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
थानेदार टीजे सिंह के अनुसार मृतकों में राजन सिंह (25) पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह निवासी राउतपार अमेठिय, प्रिंस तिवारी (22) पुत्र संजय तिवारी निवासी शाहबाजगंज थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, प्रमोद यादव (27) पुत्र जय मंगल यादव निवासी ककरौली थाना लार, चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह (32) पुत्र वंश बहादुर सिंह निवासी जतौर थाना गुठनी बिहार और नागमणि सिंह (30) पुत्र सुरेश सिंह निवासी गुडियारी थाना मैरवा सीवान बिहार शामिल हैं। एक युवक अभिषेक सिंह (30) पुत्र सजय निवासी बेलऊर थाना गुठनी सीवान बिहार बुरी तरह घायल है। उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।