ईशांत शर्मा सहित 29 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
खेल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और तीरंदाज अतनु दास सहित 29 खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय की चयन समिति ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है। मंत्रालय के ऑफिशियल अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों में महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, क्रिकेटर दीपक हुड्डा और टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण का नाम भी शामिल है। ईशांत शर्मा के करियर की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने 97 टेस्ट में 297 विकेट लिए हैं, जिसमें 11 बार 5 विकेट भी शामिल हैं। ईशांत पिछला मैच इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में खेले थे। ईशांत के नाम 80 वनडे मैचों में 115 विकेट हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनके लिए कहा था कि इशांत टेस्ट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और भारत को नंबर-1 टीम बनाने में उनका अच्छा खासा योगदान रहा है। इसमें कहा गया कि अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिश के लिए ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी नाम शामिल था, लेकिन खेल मंत्री किरेन रीजिजू ने फाइनल निर्णय लेते हुए उनका नाम हटा दिया। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं पहले खेल रत्न अवॉर्ड पा चुकी हैं। साक्षी ने 2016 में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने की वजह से खेल रत्न पुरस्कार हासिल किया था, जबकि मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियन शिप में गोल्ड मेडल हासिल करने की वजह से 2018 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ यह अवॉर्ड जीता था।