Monday, November 10, 2025
Homeराज्यईडी को रिया ने किया प्रॉपर्टी के पेपर्स दिखाने से किया इनकार!

ईडी को रिया ने किया प्रॉपर्टी के पेपर्स दिखाने से किया इनकार!

राज्य डेस्क

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला का दर्ज किया है. इस मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह रिया अपने भाई और पिता के साथ मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. पिछले चार-पांच घंटों से ईडी रिया चक्रवर्ती से उनकी आय के बारे में पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान जब अधिकारियों ने रिया को प्रॉपर्टी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने घुमा-फिराकर जवाब दिया. पहले रिया ने कहा कि प्रॉपर्टी के पेपर्स सीए के पास हैं. रिया के जवाब के बाद ईडी अधिकारियों ने सीए से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पेपर्स रिया चक्रवर्ती के पास ही हैं. सीए का बयान दर्ज करने के बाद अधिकारियों ने जब रिया ने दोबारा सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कहा, ’मुझे याद नहीं है कि मैंने प्रॉपर्टी के पेपर्स कहां रखे हैं.’ ये कोई पहले मौका नहीं है जब रिया ने ऐसा कुछ किया हो. इससे पहले भी खबर आई थी कि ईडी के साथ जांच में रिया चक्रवर्ती सहयोग नहीं कर रही हैं और जानकारीनहीं है और याद नहीं है, जैसी बातें कह रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular