इसलिए आज वार्ता को मजबूर हुए रूस और यूक्रेन

अनाज के निर्यात पर बन सकती है सहमति

इंटरनेशनल डेस्क

इस्तांबुल। यूक्रेन पर रूसी अटैक के बाद से पूरी दुनिया पर भुखमरी का संकट मंडरा रहा है। युद्ध के चलते यूक्रेन से अनाज का निर्यात बाधित है। हालांकि अब रूस और यूक्रेन ने इस संकट से निपटने के लिए बातचीत शुरू की है। रुकी हुई अनाज की डिलीवरी के लिए रूसी और यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को तुर्की के इस्तांबुल में बातचीत शुरू की है। बता दें कि इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने 11 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग फोन पर बात की थी। उन्होंने दोनों नेताओं से यूक्रेनी अनाज के सुरक्षित निर्यात को लेकर चर्चा की थी। इस फोन कॉल के बाद अब तुर्की में बेहद अहम बैठक हो रही है। तुर्की आवश्यक अनाज व्यापार को फिर से शुरू करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। तुर्की की मेजबानी में हो रही वार्ता में संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है। यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन के काला सागर बंदरगाहों को फिर से खोलने के लिए जोर दिया है। यूक्रेन का कहना है कि रूसी नाकाबंदी के कारण काला सागर बंदरगाह बंद हैं। इन बंदरगाहों से यूक्रेन लगभग पूरी दुनिया को गेहूं जैसे जरूरी अनाज का निर्यात करता है। यूक्रेन गेहूं व अन्य अनाज के लिए दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक देशों में से एक है।

यह भी पढें : चचेरे भाई ने मिहींपुरवा के SDM को पीटा, दम्पती समेत सात के खिलाफ FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!