इटावा: सिपाही योगेश की हत्या का खुलासा, महिला सिपाही समेत पांच गिरफ्तार

इटावा,19 अक्टूबर (हि.स.)। लवेदी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई सिपाही योगेश चौहान की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। महिला सिपाही के साथ शादी से इनकार करने पर सगी बहनों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड में तीन महिला समेत पांच लोग शामिल है।

पुलिस अधीक्षक देहात ओमवीर सिंह ने बताया आठ अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में नहर के पास एक अज्ञात युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। दो दिन बाद शव की शिनाख्त पुलिस ने अयोध्या के थाना रामजन्मभूमि में तैनात सिपाही योगेश चौहान के रूप में की थी। पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई थी।

पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक सिपाही योगेश की महिला मित्र सिपाही मन्दाकिनी चौहान उसकी दो बड़ी बहन और दो युवकों को दबोचा है। इनके पास से पुलिस को हत्या में प्रयोग की गई  कार, सिपाही के कपड़े, जूते, आईकार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है।

एसपी के मुताबिक, मन्दाकिनी चौहान और योगेश चौहान अयोध्या के रामजन्मभूमि थाना में आरक्षी के पद पर तैनात थे। मन्दाकिनी, योगेश से शादी करना चाहती थी लेकिन उसने  शादी से इनकार कर दिया था। इसके बारे में मन्दाकिनी ने अपनी बड़ी बहन जो कि मथुरा में मुख्य आरक्षी है और दूसरी बड़ी बहन जो इटावा में गांव में रहती है उन्हें बताया कि वह योगेश से प्यार करती है। शादी करना चाहती है, लेकिन योगेश शादी से मना कर रहा था।

इसके बाद इन तीनों बहनों ने अपने दो पुरुष साथियों को एक लाख रुपये का प्रलोभन देकर सिपाही योगेश की हत्या करने की योजना बना ली। योजनाबद्ध तरीके से सात अक्टूबर को मन्दाकिनी और योगेश दोनों ही छुट्टी लेकर अयोध्या से बस में बैठकर इटावा बस स्टैंड पहुंचे। मन्दाकिनी की दोनों बहने अपने दो साथियों के साथ कार लेकर बस स्टैंड पर पहले से ही मौजूद थी। योगेश और मन्दाकिनी को सवारी बनाकर अपनी कार में बिठा लिया और रास्ते मे ले जाते समय गाड़ी में ही सिपाही योगेश की लोहे की रॉड से वार करके और नॉन चॉक से गला दबाकर हत्या कर दी। योगेश की मौत के बाद शव के कपड़े उतारकर थाना लवेदी क्षेत्र में ले जाकर सूखे बम्बे में फेंक दिया और शव की पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर हारपिक टॉयलेट क्लीनर डाल दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मथुरा वापस चले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में आरक्षी मन्दाकिनी चौहान, बड़ी बहन मीना,ममता समेत और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!