इटावाः शादी से लौट रहे बाइक सवार मजदूर की चाकुओं से गोदकर हत्या
इटावा(हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक मे निजी कंपनी मे काम करने वाले मजदूर की उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके के सुनवर्षा गांव में उस समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जब वह शादी में शामिल हो मोटर साइकिल से वापस लौट रहा था। इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्यारों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए धारदार हथियारों का न केवल इस्तेमाल किया बल्कि बुरी तरीके से चेहरे से लेकर शरीर को काट डाला है। मरने वाले युवक की पहचान आनंद कुमार पाल उर्फ बबलू निवासी बकेवर के रूप में की गई है।
आनंद कुमार पाल अपने किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से रात को गया था। सुबह मोटरसाइकिल के पास ही उसका शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने इसकी पहचान की कोशिश है कि काफी देर बाद पुलिस को इसकी पहचान संभव हो सकी। हत्या का शिकार हुआ युवक महाराष्ट्र के नासिक में निजी कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करता था जो 26 नबम्बर को नासिक से शादी में शामिल होने के लिये इटावा आया था।
इस सनसनीखेज हत्या की वारदात के बाद इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, भरथना के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह समेत कई पुलिस अफसरान मौके पर जांच के लिए पहुंच गए हैं। अफसरों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस बात की तस्दीक की है कि आनंद कुमार की हत्या निर्ममता पूर्वक धारदार हथियारों से काट करके की गई है लेकिन हत्या की वजह क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटनास्थल से मिले तमाम सबूत और अन्य वस्तुएं इस बात की तस्दीक कर रही है कि हत्यारों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल हत्या के लिए किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया गया है कि जिसके शरीर और कपड़ों पर खून के निशान भी देखे जा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि हत्या की वारदात में यह कहीं ना कहीं संलिप्त है। कई लोगों ने पुराने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि करीब 35 से 40 साल पहले आनंद के पिता अमर सिंह की भी हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने आनंद कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और हत्या की वजह के साथ-साथ हत्यारों को भी खोजने की कोशिश शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस का सारा फोकस इस बाबत है कि आनंद कुमार की हत्या क्यों की गई और हत्यारों का मकसद क्या था और हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे इस और पुलिस के अफसर ध्यान देने में जुटे हुए हैं।