इंजन के संन्टीग करने के दौरान एक व्यक्ति का हाथ और पैर कटे

गोंडा। गोंडा व सुभागपुर स्टेशन के मध्य इंजन के संटिंग करने के दौरान एक व्यक्ति का हाथ और पैर कट गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के लियाकत अली व सुरेन्द्र पाल ने ट्रैक से हटाया। घायल व्यक्ति को दोपहर में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को लखनऊ के लिये रेफर किया गया। उक्त युवक की पहचान अरुण वर्मा (17)पुत्र रधुराज वर्मा निवासी पड़री बल्लभ पोस्ट विशुनपुर बैरिया थाना देहात कोतवाली जिला गोंडा के रूप में हुई।

error: Content is protected !!