आलिया भट्ट ने फैंस के साथ साझा की दिलकश तस्वीरें
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में प्रकृति के बीच आलिया काफी गॉर्जियस लुक में नजर आ रही है। इन तस्वीरों में आलिया ने पिंक कलर का वन शोल्डर टॉप पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने टीमअप करते हुए ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है। आलिया इन तस्वीरों में बिलकुल सिम्पल होने के बाद भी बहुत खूबसूरत लग रही है, वहीं उनके आस -पास का नजारा भी मन मोहने वाला है। सोशल मीडिया पर आलिया की इन तस्वीरों को उनके तमाम चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ -साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। काफी समय से आलिया भट्ट का नाम अभिनेता रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ भी देखे जाते हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र, आरआरआर, डार्लिंग, गंगूबाई काठीवाड़ी और रॉकी एंड रोनी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी।