आलमबाग पुलिस ने पकड़े दो इनामी बदमाश

लखनऊ(हि.स)। आलमबाग थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

वरिष्ठ उपनिरीक्षक इब्ने हसन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद आशियाना के स्मृति प्लाजा के पास से दो बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार अभियुक्त किला मोहम्मदी निवासी अभिषेक यादव उर्फ एप्पल और छोटू रावत और अजय है। 

पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, इनके खिलाफ शहर के कई थानों में नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। दोनों अभियुक्तों पर पुलिस उपायुक्त मध्य की ओर से 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस इन दोनों को काफी सरगमी से तलाश में थी। आलमबाग पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

 

error: Content is protected !!