आरपीएफ जवान ने पुत्रों संग मिलकर छोटे भाई को किया मरणासन्न

हमीरपुर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुसियारी में गुरुवार को मकान निर्माण को लेकर उपजे विवाद पर आरपीएफ में तैनात बड़े भाई ने पुत्रों के साथ मिलकर चाकू और डंडों से छोटे भाई को मरणासन्न कर दिया है। घायल को गंभीर हालत में मौदहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव गुसियारी निवासी रईस अहमद आज सुबह अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहा था।जिस पर उसका बड़ा भाई रफीक अहमद पुत्र बचोला जोकि  कानपुर में आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात वह मौके पर आ गया और निर्माण कार्य का विरोध करने लगा। दोनों भाईयों के बीच तूतू मैं मैं शुरू हो गई और विवाद बढ़ने लगा तभी रफीक अहमद ने अपने पुत्रों  इमरान, सलमान, शाहरुख को मौके पर बुला लिया और सभी लोगों ने मिलकर रईस अहमद के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया तथा लाठी डंडे एवं चाकू से मारकर उसे मरणासन्न कर दिया। 
इस झगड़े में रईस का बचाव करते समय उसका एक भतीजा तजम्मुल भी घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल रईस अहमद को आनन फानन में बाईक में लादकर परिजनों ने उसे मौदहा कोतवाली पहुंचाया  जहाँ उसकी हालत चिंताजनक देखकर कोतवाली पुलिस ने तत्काल ऐम्बुलेंस बुलाकर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है     

error: Content is protected !!