आरटीपीसीआर जांच के बगैर कोई न रहे राष्ट्रपति के आसपास
– अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा मुख्यालय विनोद कुमार सिंह पहुंचे पीपरी
– कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, उच्चाधिकारियों से ली जानकारी
गोरखपुर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 28 अगस्त के गोरखपुर के पिपरी आगमन को लेकर शासन-प्रशासन काफी सक्रिय है। कार्यक्रम स्थल से लगायत एयरफोर्स तक इनकी सक्रियता देखी जा रही है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा (मुख्यालय) ने भी यहां का जायजा लिया। तैयारियों को परखा और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। आरटीसीपीआर जांच वाले कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को ही राष्ट्रपति के आसपास ड्यूटी लगाने की हिदायत दी।
भटहट ब्लाक के पिपरी में 28 अगस्त को आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास होना है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पिछले सप्ताह से ही तेज है। ब्रीफ़िंग और सुरक्षा के उपायों को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया जा रहा है। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा मुख्यालय विनोद कुमार सिंह भी लखनऊ से पिपरी पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को परखा। मंच सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी से जानकारियां लीं। मंच का निरीक्षण भी किया। मंच पर पहुंचे अपर महानिरीक्षक ने बारीकी से उसका निरीक्षण की और इसके बाद अधिकारियों से मुखातिब हुए।
इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति भवन से प्राप्त प्रोटोकॉल और शासन से मिले दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।
अपर पुलिस महानिरीक्षक विनोद सिंह ने कहा कि बाहर के पुलिस अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर लगनी चाहिए। राष्ट्रपति के आसपास मौजूद सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएं। बिना टेस्ट करवाये किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रपति के इर्द-गिर्द नहीं फटकने देना है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि यह ध्यान रहे कि कोविड-19 अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर कुलदीप मीना, एसडीएम कैंपियरगंज अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।