Monday, November 10, 2025
Homeमनोरंजनआयुष्मान ने भाई अपारशक्ति के साथ खेला बचपन का खेल 'आओ मिलो...

आयुष्मान ने भाई अपारशक्ति के साथ खेला बचपन का खेल ‘आओ मिलो शिलो शालो’, मजेदार है वीडियो

खुराना बद्रर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने बचपन के दिनों के खेल का आनंद ले रहे हैं। आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना मजेदार तरीके से गेम ‘आओ मिलो शिलो शालो’ खेल रहे हैं। दोनों भाइयों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मस्ती से भरे इस वीडियो को आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शिलो शालो ओलंपिक में एक गेम होता तो इन दो लड़कों का मेडल पक्का था। कुछ लोग इसे बचपन में आओ मिलो शिलो शालो कहते हैं, लेकिन हम हमेशा इसे आम लेलो सेलम साली कहते हैं।’

आयुष्मान ने भाई अपारशक्ति के साथ खेला बचपन का खेल 'आओ मिलो शिलो शालो', मजेदार है वीडियो

वीडियो में दोनों भाइयों को ब्लैक टीशर्ट में देखा जा सकता है। वीडियो में उनके पिता बैकग्राउंड में दिख रहे हैं और आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप वीडियो बना रही हैं। वीडियो में एक अकेली सड़क से लेकर चाकू का जिक्र हैं। दोनों भाई पंजाबी में बोलते हैं फिर हिंदी में कहते हैं ए फॉर आटा, बी फॉर बाटा, सी फॉर चाटा, डी फॉर डाकु पेट में मारा चाकू, हाय मेरे बापू। वीडियो के अंत में उनके हरकतों पर ताहिरा की हंसी सुनाई देती हैं।आयुष्मान इन दिनों अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में हैं। हाल में उनको हेलमेट और मास्क लगाकर साइकिलिंग करते हुए चंडीगढ़ में देखा गया। अभिनेता ने लोगों से अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनकी इम्यूनिटी बढ़े। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के मद्देनजर आज के समय में फिटनेस बरकरार रखना बेहद महत्वपूर्ण है। फिट रहने के लिए हमें अपना खुद का फिटनेस नियम तलाशना होगा। क्योंकि यह बहुत जरूरी हो गया है। मैं चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं, इसलिए मैंने साइकिलिंग करने का फैसला किया।आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ पिछले महीने रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है। पारिवारिक कॉमेडी पर आधारित यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में मकान मालिक और किराएदार की नोंकझोंक को दिखाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular