आयुक्त ने आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के दिये निर्देश
गोण्डा। आयुक्त सभागार में सोमवार को कार्यदायी संस्था पैकफेड व यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की तथा दोनों कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों के लिए शासन से शत-प्रतिशत धनावंटन प्राप्त हो चुका है, उन निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति और किसी भी प्रकार की बहानेबाजी कतई नहीं चलेगी।
कमिश्नर एसवीएस रंगाराव ने बताया कि कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा मण्डल के जनपद गोंडा में 18.504 करोड़ रुपये की लागत से 07 निर्माण कार्य, बलरामपुर में 63.98 करोड़ रुपये की लागत से 10 कार्य, बहराइच में 47.92 करोड़ रुपये की लागत से 13 कार्य तथा जनपद श्रावस्ती में 17.58 करोड़ रुपये की लागत से 09 कार्य कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा जनपद बहराइच में 7.87 करोड़ रुपये की लागत से 08 कार्य तथा श्रावस्ती में 14.12 करोड़ रुपये की लागत से 04 कार्य कराए जा रहे हैं।
गोंडा में पैक्सफेड द्वारा बनाए जा रहे कृषि कल्याण केंद्र बभनजोत, पशु चिकित्सालय एवं पॉलीक्लीनिक सदर गोंडा, सड़क सुरक्षा योजनांतर्गत ड्राईवर ट्रेनिंग सेंटर, दीन दयाल शोध संस्थान जयप्रभाग्राम में 50 बेडे का थारू जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया मनकापुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हड़ियागाड़ा कटरा बाजार तथा राजकीय पौधशाला के निर्माण कार्यों को आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण कराकर हैंडओवर कराने के निर्देश दिए हैं। बलरामपुर में गो संरक्षण केंद्र को एक सप्ताह में हैंडओवर करने का निर्देश दिया। पीएचसी गैसड़ी के निर्माण के लिए बजट अवमुक्त कराने के लिए उनके माध्यम से शासन को पत्र भेजवाया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसान कल्याण केंद्र पयागपुर, बलहा तथा नानपारा की तकनीकी जांच कराकर रिपोर्ट दी जाय। जनपद श्रावस्ती में 70-70 लाख रूपए की लागत से बन रहे 05 राजकीय हाईस्कूलों के निर्माण के लिए शासन से धन अवमुक्त कराने के लिए उनके माध्यम से पत्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कार्यों को इसी माह पूरा कराकर हैंडओवर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा योगेंद्र, उपनिदेशक समाज कल्याण मोतीलाल,उपनिदेशक पशुपालन एएस कुशवाहा, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एएन पाण्डेय, , संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र पाण्डेय, , उपनिदेशक उद्यान एके श्रीवास्तव सहित दोनों कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।