आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल
नई दिल्ली (हि.स.)। अगर आपने अभी तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल नहीं किया है तो आपके पास सिर्फ 11 दिन का वक्त है। आयकर विभाग ने बुधवार को करदाताओं से ट्वीट कर कहा, हम आपसे जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करने का आग्रह करते हैं।
आयकर विभाग के मुताबिक ई-फाइलिंग पोर्टल को आकलन वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा आईटीआर प्राप्त हुए हैं। विभाग के मुताबिक आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
विभाग ने कहा है कि करदाता अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए अपना आईटीआर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट http:ncometax.gov.in#ITR पर जाकर फाइल कर सकते हैं। आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि उन सभी करदाताओं के लिए 31 जुलाई है, जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है, लेकिन जिनके खातों की ऑडिट करने की जरूरत है, उनके लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
प्रजेश/सुनीत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310