आन बान और बड़ी शान से लहराया तिरंगा

रगड़गंज(गोण्डा)। विकास खंड बेलसर मुख्यालय सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण किया। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में हर्षोल्लास के साथ 75 वां किया विद्यालय के श्रीराम सभागार में भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय के एनसीसी तथा स्काउट गाइड ने मार्च पास्ट एवं कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मजहर उल हक अंसारी ने किया।

error: Content is protected !!