लखनऊ(हि.स.)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत वीमेन पाॅवर लाइन 1090 में ‘डाटा एनालिटिक्स सेंटर’ की स्थापना की जा रही है। शासन द्वारा इस परियोजना को यथाशीघ्र शुरू किये जाने के निर्देश दिये गये है।
छेड़खानी के हाॅट-स्पाॅट का किया जाएगा चिह्नीकरण अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस डाटा एनालिटिक्स सेंटर में विभिन्न श्रोतों से महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की शिकायतों का डेटा एकत्र कर उसके विश्लेषण एवं मिलान की कार्यवाही की जायेगी। इसके माध्यम से महिला सम्बन्धी अपराधों विशेष रूप से छेड़खानी के हाॅट-स्पाॅट का चिह्नीकरण तथा मासिक समीक्षा के आधार पर जनपदीय पुलिस एवं एण्टी रोमियो स्क्वाड को और सक्रिय किया जा सकेगा।
शिकायतों का किया जाएगा त्वरित निस्तारणउन्होंने बताया कि 1090 की साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को और अधिक प्रभावी, गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध बनाये जाने हेतु सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत 1090 की साइबर सेल को सुदृढ़ीकृत किया गया है। इसके अन्तर्गत अत्याधुनिक साइबर फोरेन्सिक टूल्स का उपयोग करते हुए इस प्रकार की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।
1090 में प्राप्त सूचना को तत्काल यूपी-112 में किया जाता है स्थानान्तरित अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि किसी स्थान विशेष पर पीछा करना या छेड़खानी सम्बन्धी घटना की सूचना (एक्टिव स्टाॅकिंग) प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को मदद पहुंचायी जाती है। इस कार्य के लिए सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत 1090 का यूपी-112 से इण्टीग्रेशन किया गया है, जिसके माध्यम से 1090 में प्राप्त सूचना को तत्काल यूपी-112 में स्थानान्तरित करते हुए पुलिस बल मौके पर भेजकर 1090 द्वारा लगातार फालोअप किया जाता है तथा एक्टिव स्टाॅकिंग का एसएमएस अलर्ट सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के सीयूजी मोबाइल पर भी प्रेषित होता है।
इस वर्ष 30 सितम्बर तक कुल 2,08,647 शिकायतें दर्ज, 1,15,444 निस्तारित इस प्रकार की शिकायतों में चौबीस घंटे के उपरान्त पीड़ित से पुनः फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करायी जाती है। अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पाॅवर लाइन नीरा रावत ने इस वर्ष 01 जनवरी 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक की गई कार्यवाही का विवरण देते हुए बताया है कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ टेलीफोन द्वारा छेड़खानी, विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न तथा छोटे-छोटे अपराधों को बिना थाने जाये शैशव स्तर पर रोकने के उद्देश्य से स्थापित वीमेन पाॅवर लाइन 1090 पर इस वर्ष 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक कुल 2,08,647 शिकायतें दर्ज हुई हैं। कुल दर्ज 2,08,647 शिकायतों में से 1,33,118 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित हैं, जिसको सीधे 1090 द्वारा निस्तारित किया जा रहा है, जिसमें से अभी तक 1,15,444 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, शेष शिकायतें निस्तारण की प्रक्रिया में हैं। इसके अतिरिक्त 1,910 शिकायतें स्टाकिंग से संबंधित हैं व 73,619 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण उन्हें जनपदीय पुलिस, जीआरपी, यूपी-112 को अन्तरित किया गया।
99 प्रतिशत शिकायतकर्ता संतुष्टवीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा 01 जुलाई 2020 से अब तक यहां दर्ज 1,016 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग कर पीड़िता को राहत पहुंचाई गयी है, जिसमें से 99 प्रतिशत शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।