आजादी का अमृत महोत्सव : नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया आजादी का महत्व

गाजियाबाद (हि.स.) । नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के जरिए आजादी की लड़ाई के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कलाकारों ने प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोनी के राम विहार में सबसे पहले स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र कुमार ने किया। इसके उपरांत राग, नृत्य, कला मंच बड़ौत के समन्वय से आजादी की लड़ाई और आजादी का महत्व विषय पर नाटक का मंचन किया गया । इस कार्यक्रम का संयोजन लोनी ब्लाक के एनवाईवी तालिब ने किया । नुक्कड़ नाटक की टीम में अनिल कुमार, हर्ष बर्मन, रजनी, मधु, पूनम की प्रस्तुति को सराहा गया। इस समारोह के सफल आयोजन में महिला मंडल अध्यक्ष राम विहार मानसी, बबीता, अंजली का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!