आजमगढ़ जहरीली शराब का मास्टर माइंड निकला सपा विधायक रमाकांत यादव, रिमांड पर लेगी पुलिस

आजमगढ़ (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं फुलपुर पवई से सपा के बाहुबली विधायक रमांकात यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां दो दिन पहले हत्या के प्रयास के मामले में उनकी जमानत खारिज हुई तो वहीं अब फरवरी 2022 में हुए नगर पंचायत माहुल में हुए जहरीली शराब कांड में भी उनका नाम आया है।

पुलिस ने यह दावा किया है कि इस कांड में भांजे रंगेश के ठेके से जरूर बेची गयी थी, लेकिन इसका मास्टर माइंड सपा विधायक रमाकांत यादव है। उसी के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा था। पुलिस ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रमाकांत यादव का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है। अब पुलिस रमाकांत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। इस मामले में कुल 14 आरोपी बन चुके हैं। इसमें तीन पर गैंगस्टर, तीन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि तीन के खिलाफ एनएसए की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी है।

इसी वर्ष 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में बाहुबली विधायक रमकांत यादव के भांजे रंगेश यादव के सरकारी देशी शराब के ठेके पर जहरीली शराब के सेवन से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो कई लोगों की आंख की रोशनी चली गयी थी।

घटना के अगले ही दिन पुलिस ने माहुल से कुछ ही दूरी पर तीन आलीशान मकानों में दवा लाइसेंस के नाम पर संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने अहरौला थाने में रंगेश यादव सहित 13 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रंगेश यादव व दो सगे भाईयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस यही नहीं रूकी बल्कि गैंगस्टर के तहत आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क करने की कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पिछले दिनों तीन अभियुक्तों मो. नईम, मो. फहीम व शाहबाज के खिलाफ रासुका लगाई गयी थी। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इस मामले की विवचना अभी जारी है। अब इस पूरे खेल में बाहुबली रमाकांत यादव की संलिप्ता की पुष्टि हुई है। इसके बाद रमाकांत का नाम भी मुकदमें में शामिल कर लिया गया है। रमाकांत यादव से पूछताछ के लिए अब पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है।

राजीव

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!