आगर कैंट के डीआरएम ऑफिस में सीबीआई का छापा

आगरा(हि.स.)। सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने आज आगरा कैंट के डीआरएम ऑफिस में छापा मारा। सीबीआई गाजियाबाद की टीम यहाँ कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ करने आयी थी। तीन सदस्यीय टीम ने यहाँ बंद कमरे में कार्यालय अधीक्षक से पूछताछ की।

आगरा जनपद के आगरा कैंट में आज गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने छापा मारा। सीबीआई टीम के आते ही सभी कर्मचारियों में अफरा- तफरी मच गयी। गाजियाबाद से आयी तीन सदस्यीय सीबीआई टीम कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ करने आयी थी। इस दौरान टीम ने कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से एक बंद कमरे में मामले को लेकर पूछताछ की। आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इस सीबीआई टीम द्वारा मारे गए छापे की पुष्टि की है। उन्होंने इस मामले में जानकारी न देते हुए टीम द्वारा ही जानकारी दिए जाने की बात कही है।

श्रीकांत

error: Content is protected !!