आगरा : 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश ठाकुर मुठभेड़ में ढेर, बैंक लूटकांड में था वांछित
आगरा | कुख्यात बदमाश मुकेश ठाकुर को पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया। राजस्थान के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर ने अपने गैंग के साथ इरादत नगर में केनरा बैंक में डकैती डाली थी। इसके बाद वह फरार चल था। उसके अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
बदमाश मुकेश ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने रविवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार तड़के रायफल बरामदगी को ले जाते समय बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया।
मुकेश ठाकुर ने अपनी गैंग के साथ 15 फरवरी को थाना इरादत नगर क्षेत्र के खेड़िया स्थित केनरा बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुकेश ठाकुर फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।