आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
फिरोजाबाद (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह थाना मटसेना क्षेत्र में कार के डिवाइडर से टकराने से युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना मटसेना क्षेत्र में एक सेंट्रो कार सोमवार सुबह सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक की पहचान बुलंदशहर, नरौरा निवासी योगेंद्र (32) के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।