आगरा: खेल-खेल में मासूम के सिर में फंसा प्रेशर कुकर
आगरा | लोहामंडी में खेलते वक्त डेढ़ साल के मासूम का सिर कुकर में फंस गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर बच्चा रोने लगा। यह देख परिजनों के होशफाख्ता हो गए। तत्काल पास के ही एसएम चेरीटेबिल अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन थिएटर में कटर मशीन से कुकर कटवाया। बच्चे को आधा घंटे अस्पताल में रखा, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
सर्जन डॉ. फरहत खान ने बताया कि लोहामंडी निवासी भोला खान बच्चे को लेकर अस्पताल आए। यह बच्चा कोसीकलां निवासी सुमायला का है, जो अपने मायके आई हुई हैं। शनिवार को इनका डेढ़ साल का बच्चा हसन का सिर खेलते वक्त कुकर में फंस गया था। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन थिएटर में बच्चे को लेकर गए और पास से ही मेकेनिक बुलाया। बच्चे के हिलने-डुलने और रोने के चलते दो घंटे में कटर मशीन से कुकर काटा गया। इसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन भी दी गई। हालत सामान्य होने पर आधा घंटे के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया है।