आगरा के गांव में शराब पीने के बाद गांव के 4 लोगों की मौत

-एसपी देहात अशोक वेंकट ने जहरीली शराब से मौत से किया इनकार
आगरा। सोमवार रात शराब पीने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई। दो के परिजनों ने तो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन दो के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत किस कारण से हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस पर अवैध शराब माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि क्षेत्र में जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। डौकी के गांव कौलारा कला निवासी राधे पुत्र हरिप्रसाद और अनिल पुत्र श्रीनिवास की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। गांव के ही रामवीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कौलारा कला के ग्रामीणों ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी थी। गांव बरपुला में गया प्रसाद की मौत की सूचना आई। एसपी देहात (पूर्वी) के अशोक वेंकट ने अभी जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि ग्रामीणों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। ठेके पर कई लोगों ने शराब पी थी। कौलारा कला के और नगला भोला के शराब के ठेके पर जांच कराई जा रही है। इन दिनों वायरल का प्रकोप अधिक है। बीमारी और बुखार में शराब पीने से भी तबीयत खराब होने की संभावना है। गांव बरपुला में गया प्रसाद की मौत नैचुरल लग रही है।

error: Content is protected !!