आईपीएस अफसर का फेसबुक अकाउंट बाधित, फेसबुक इंक को कानूनी नोटिस
लखनऊ (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उनके फेसबुक अकाउंट यूआरएल https://Facebook.com/amitabhthakurlko को फेसबुक इंक द्वारा कल अचानक बाधित किये जाने के मामले में फेसबुक इंक को कानूनी नोटिस भेजा है।
अमिताभ ने अपने नोटिस में कहा कि फेसबुक इंक को किसी अकाउंट को बाधित करने का अधिकार है। लेकिन, यह उन्ही स्थितियों में किया जाता है जब कोई व्यक्ति फर्जी नाम से फेसबुक का संचालन करे, दूसरों को परेशान करे या फेसबुक पर गलत आचरण करे।
उन्होंने कहा कि वे अपने ही नाम से फेसबुक चलाते हैं तथा उन्होंने फेसबुक पर अपने तमाम डाटा एवं सूचना उपलब्ध करा रखे हैं। उन्होंने कहा वे फेसबुक पर ऐसा कोई काम नहीं करते जिसे अनुचित कहा जाए।
इसलिए अमिताभ ने अपना अकाउंट तत्काल बहाल करने, अकाउंट बाधित करने का कारण बताने तथा एक वाजिब क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सात दिन में उचित कार्यवाही नहीं होने पर वे कोर्ट जाएंगे।