आईपीएल न खेल पाने से निराश भारतीय क्रिकेटर ने की आत्महत्या

खेल डेस्क

नई दिल्ली. अगले महीने यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन होने वाला है और पूरी दुनिया की नजर सबसे बड़ी टी20-टी20 लीग में से एक आईपीएल पर रहेगी. इस लीग को जहां कई खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम में वापसी का एक रास्ता मानते हैं तो युवा खिलाड़ी इसे इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचने का रास्ता मानते हैं. इसी आईपीएल से टीम इंडिया को दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी जैसे उभरते क्रिकेटर भी मिले.
इसी वजह से पिछले एक दशक से हर युवा खिलाड़ी की कोशिश किसी तरह से आईपीएल खेलने की होती है, ताकि आईपीएल में खुद की काबिलियत को दिखाकर वो आगे का रास्ता खुद के लिए खोल सके. मगर आईपीएल में चयन न होने और इस लीग में खेल पाने का सपना अधूरा रहने पर कई युवा खिलाड़ियों को अपना करियर खत्म होता हुआ नजर आने लगता है. कुछ ऐसा ही 27 साल के भारतीय क्रिकेटर करन राधेश्याम तिवारी को भी लगा, जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक कदम उठा लिया. मुंबई के मलाड इलाके के गोकुलधाम शैयाब सोसायटी में रहने वाले करन राधेश्याम तिवारी ने सोमवार की रात साढ़े बजे घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. करार पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!