आईपीएल के मैचों में जमकर लग रहा सट्टा, तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

वाराणसी (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच पर धर्म नगरी वाराणसी में जमकर सट्टेबाजी हो रही है। सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच और लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने भगवानपुर कैलाशपुरी कालोनी में देर रात छापेमारी कर तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने  6,23,000 रुपये नकद व 06 मोबाइल फोन बरामद कर लिया। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार चौक पक्की थाना रामनगर निवासी दिवाकर अग्रवाल पुत्र स्व. आनन्द स्वरुप, भगवानपुर कैलाशपुरी कालोनी थाना लंका निवासी सिद्धार्थ मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा और अभय प्रताप सिंह उर्फ मोनू पुत्र अच्यूतानन्द सिंह आईपीएल में सट्टा खेलवाने का काम करते हैं। तीनों घर में बैठकर मोबाइल से बात कर सट्टा का रेट तय करके मैचों में प्रतिदिन सट्टा खेलने व खेलवाने का काम करते हैं। गिरफ्तार सट्टेबाजों ने पूछताछ में बताया कि सट्टे में रुपये लगाने वालों से धनराशि एकत्रित करने व उनके जीतने पर उनका रुपये पहुंचाने का काम हम लोग करते हैं। सारा कार्य घर से मोबाइल से वार्ता कर करते हैं। रेट मैच के शुरुआत में तय हो जाता है, उसके अनुसार हार-जीत के मुताबिक रुपये वसूलते हैं। पांच अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर व दिल्ली कैपिटल के मैच पर पार्टियों से रुपये लगवाये थे। बरामद रुपये इसी आईपीएल मैच में लगे सट्टे के वसूली के हैं। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पाण्डेय, उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह (सर्विलांस प्रभारी),प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पाण्डेय और उनकी टीम शामिल रही।

error: Content is protected !!