आईजी ने की पुलिसकर्मियों के तबादलों की जांच, शासन को भेजी रिपोर्ट
-एसपी सिटी, एसपी देहात समेत अधिकारियों और कई कर्मचारियों के लिए बयान
-एसपी संजीव त्यागी ने खुद का तबादला होने के बाद 38 पुलिसकर्मियों के किए थे तबादले
बिजनौर। एसपी संजीव त्यागी ने अपना तबादला होने के बाद 38 पुलिसकर्मियों के तबादला किया था। आईजी रमित शर्मा ने मंगलवार को मामले की जांच कर तैयार रिपोर्ट को शासन को भेज दिया है। आईजी ने रिपोर्ट में एसपी सिटी, एसपी देहात और सीओ सिटी आदि के बयान दर्ज किए है।आईजी रमित शर्मा मंगलवार की देर शाम तक जिले के पुलिस अफसरों के तबादले की जांच की। आईजी ने स्थानांतरण गस्ती होने का समय, कप्तान के तबादले का समय और कंट्रोल रूम से वायरस होने की समीक्षा भी की हैं। शासन ने रविवार को एसपी संजीव त्यागी का तबादला प्रतापगढ़ कर दिया गया था। उनके स्थानांतरण होने के बाद 30 दरोगा और आठ निरीक्षकों के तबादले किए गए थे। इस मामले में एसपी संजीव त्यागी पर गंभीर आरोप लगे और इसकी शिकायत शासन तक हुई थी। इसके बाद शासन की ओर से उन्हें डीजीपी मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। इस प्रकरण की जांच आईजी मुरादाबाद रमित शर्मा को सौंपी गई। आईजी करीब आठ घंटे तक जांच पूरी करने के बाद मुरादाबाद लौट गए। जांच के दौरान पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। आईजी रमित शर्मा ने एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी देहात संजय कुमार, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, कप्तान के स्टेनो पेशकार समेत कई पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए। इस दौरान नवागत एसपी डा.धर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे। आईजी ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईजी ने जांच रिपोर्ट में एसपी को क्लीन चिट दी है। जांच रिपोर्ट में दरोगाओं के तबादले रविवार दोपहर में दर्शाया गया है, जबकि एसपी संजीव त्यागी के स्थानांतरण की सूचना बाद में आई थी।