Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरआंधी पानी आने व शोभा यात्रा के दौरान कई घंटो तक बिजली...

आंधी पानी आने व शोभा यात्रा के दौरान कई घंटो तक बिजली रहती है बाधित

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से की अपील इटाई मैदा चीनी मील से उतरौला पावर हाउस तक केबलिंग अण्डरग्राउंड करवाने की अपील

धार्मिक त्योवहारो , शोभा यात्रा दीपावली , रक्षाबंधन , रमजान ,ईद उल फितर , मुहर्रम आदि त्योवहारों पर विद्युत हो जाती है बाधित
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । उतरौला विद्युत केबलिंग के लिए मोहम्मद असलम राईनी ने लोकसभा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से मांग की है कि इटाई मैदा से उतरौला बिजली के तारों को अण्डरग्राउंड किए जाने की मांग किया है। आंधी ,पानी आने से कई घण्टो तक बिजली बाधित रहती है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने रांची में अण्डरग्राउण्ड केबलिग कोकर डिवीजन में 154.6 किलोमीटर ,न्यू कैपिटल में 88 किमी ,रांची ईस्ट डिविजन में 30 किलोमीटर ,रांची बेस्ट डिवीजन के तहत 70 किलोमीटर ,रांची सेंट्रल डिवीजन के तहत 154.5 किलोमीटर ,डिवीजन 610 किलोमीटर अण्डरग्राउण्ड केबलिग किये जाने का आदेश पारित किया है।
जिस तरह से रांची के जनता ने अपने विधायक से मांग करके अपनी मांगों को पूरा करवाया है। इसी तरह हमारे लोग प्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से अपील की है कि अपने क्षेत्र इटाई मैदा चीनी मील से उतरौला तक केबलिंग अण्डरग्राउण्ड करवाने को लेकर सांसद को लोकसभा में आवाज उठाकर बिल पास करवाना चाहिए। सांसद महोदय, लोकसभा गोंडा से जनता ने आपको लगातार दो बार सांसद बनाया है। और आप भारीमतों से विजई हुए हैं। उतरौला की जनता आप पर भरोसा व विश्वास करती है। कि हमारी मांगों को आप अवश्य पूरा करेंगे। इटाई मैदा चीनी मील से विद्युत पावर हाउस उतरौला तक केबलिंग अण्डरग्राउण्ड करवाये। क्यो कि आंधी, पानी, धार्मिक त्योवहारो, शोभा यात्रा ,दीपावली ,रक्षाबंधन ,रमजान ईद-उल-फितर ,मोहर्रम आदि त्योवहारों में विद्युत बाधित हो जाती है।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular