अ.भा.वि.प. सीतापुर की नवीन कार्यकारणी गठित
श्याम नारायण सिंह
सीतापुर सरगुजा अम्बिकापुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत जनजाति प्रमुख प्रमोद कुमार राऊत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला संगठन मंत्री मनीष पुनाचा के द्वारा सत्र 2020-21 के लिए नगर की नवीन कार्यकारणी गठन किया गया। जिसमें विभाग छात्रा प्रमुख वर्षा गुप्ता एवं जिला सह संयोजक सूर्यकांत सिंह भी उपस्थित थे नवगठित कार्यकारणी में किशन उपाध्याय नगर अध्यक्ष व संकेत गुप्ता को नगर मंत्री की कमान सौंपी गई है।
उपाध्यक्ष करन महंत,गजराज सिंह,राहुल चौहान नगर सह मंत्री लता सोरेन,सूरज दास, किशोर दास,बृजेश कंसारी सोशल मीडिया प्रभारी साहिल कड़वे ,महाविद्यालय प्रमुख पूनम ठाकुर,विद्यालय प्रमुख राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष समीर सोनी , जनजाति प्रमुख पूनम तिर्की राष्ट्रीय कला मंच मौमिता विश्वास, कार्यालय मंत्री प्रिंस कश्यप को बनाया गया।