अहमद मसूद ने तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-लड़ाई तो अभी शुरू हुई है
इंटरनेशनल डेस्क
काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद ऐसी सूचना है कि वह पंजशीर घाटी में अपने विरोधियों नादर्न एलायंस के साथ बातचीत कर रहा है। उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा के नेता और पूर्व मुजाहिदीन कमांडर का बेटा अहमद मसूद ने कहा है कि वह अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलेगा और तालिबान के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा। विद्रोहियों की उनकी सेना तलिबान लड़ाकों से आखिरी सांस तक लड़ेगी। तालिबान ने अमेरिका और नाटो की सेना के चले जाने के बाद अफनानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाला अहमद मसूद अपने देश में लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है, जहां अब तक 60 से 100 तालिबान मारे जा चुके हैं। सैंडहर्स्ट में एक साल का सैन्य कोर्स करने वाले मसूद के पास किंग्स कॉलेज लंदन की डिग्री है। पंजशीर घाटी में ताजिक और हजारा समुदाय के लोगों का बहुमत हैं। यहां अफगान सेना के भी काफी लोग पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि तालिबान से लोहा लेने के लिए 6 हजार लोगों की सेना मौजूद है। ऐसे में खबर है कि नार्दन एलाएंस तालिबान के खिलाफ लड़ाई शुरू कर सकता है। पिछले तीन दिनों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल के लोग पंजशीर घाटी गए। वे मसूद के गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं, शामिल हो रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं, तालिबान पर कई मोर्चों पर हमला किया। पिछले दिनों तालिबान विरोधियों ने अफगानिस्तान के तीन प्रांतों पर कब्जा जमाया है।
यह भी पढ़ें : चाचा से गठबंधन को लेकर टीपू ने कही यह बात!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310