अशोक लवासा का निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा, अब होंगे एडीबी बैंक के उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह जल्द ही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल सकते हैं।अशोक लवासा ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है, जिसे स्वीकार किए जाने को लेकर अभी कोई पुष्ट समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की कतार में खड़े लवासा ने खुद को 31 अगस्त तक कार्यमुक्त किए जाने का अनुरोध किया है। जबकि चुनाव आयोग में अभी उनका 2 साल का कार्यकाल बाकी था।उल्लेखनीय है कि एशियाई विकास बैंक ने 15 जुलाई को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी। वह वर्तमान में एडीबी के उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। वहीं यह दूसरी बार है जब किसी चुनाव आयुक्त ने समय पूर्व अपना पद छोड़ा हो। उनके इस्तीफे के चलते अब सुशील चंद्रा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। उनसे पहले 1973 में नागेंद्र सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया था। वह आगे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जज नियुक्त हुए थे।

error: Content is protected !!