अवैध शराब की तलाश में छापेमारी, लोगों को किया जागरूक

मेरठ (हि.स.)। आबकारी विभाग की टीमों ने गुरुवार को जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाई। इस दौरान कई जगह पर छापेमारी की गई। इसके साथ ही लोगों को अवैध शराब से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार के अनुसार, आबकारी विभाग की टीमों ने जिले भर में अवैध शराब की तलाश में छापेमारी कार्रवाई की। नेशनल हाइवे किनारे स्थित ढाबों, ग्रामीण क्षेत्रों और हस्तिनापुर खादर के क्षेत्रों में छापेमारी हुई। जनपद में लोगों को अवैध शराब के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नकली व सस्ती शराब से दूर रहने और ऐसी शराब की जानकारी तत्काल आबकारी विभाग को देने को कहा गया है। आबकारी विभाग ने मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे, गढ़ रोड, मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग, बिजनौर मार्ग आदि स्थानों पर छापे मारे। हस्तिनापुर गंगा खादर क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब के प्रति लोगों को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में समय-समय पर इस प्रकार का अभियान चलाया जाता है। अब पूरे साल अवैध शराब के खतरे को कम करने के लिए अभियान चलेगा। इस दौरान मिलावटी व अवैध शराब पीने के खतरों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!