Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध लाइसेंसी रायफल के साथ तीन गिरफ्तार

अवैध लाइसेंसी रायफल के साथ तीन गिरफ्तार

प्रयागराज। क्राइम ब्रांच एवं नवाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुबारकपुर उपरहार कछार ईदगाह के समीप से अवैध लाइसेंसी रायफल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में नवाबगंज के मुबारकपुर उपरहार कछार निवासी सुफियान अहमद पुत्र अंसार अहमद और दुबरा जगदीशपुर गांव निवासी अजय पासी उर्फ अनवर पुत्र भइयालाल और अहमदपुर निवासी भीम यादव पुत्र गुलाबचन्द्र है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगापार क्राइम ब्रांच की टीम ने ईदगाह के समीप से गिरफ्तार किया। सुफियान के कब्जे से बरामद लाइसेंसी रायफल नवाबगंज के अकरपुर गंगागंज निवासी अंजय अहमद पुत्र जौवाद हुसैन के नाम है। जांच के दौरान पाया गया कि बरामद की गई रायफल अनाधिकृत तरीके से लेकर सुफियान चल रहा था। मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular