Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाअवैध पटाखों से लदी डीसीएम पकड़ी

अवैध पटाखों से लदी डीसीएम पकड़ी

गोडा। गोडा के रगड़गंज बाजार के उमरी मार्ग पर डाकखाने के पास एक अवैध पटाखों से लदी एक डीसीएम पकड़ी है। जिसमें भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ है। पुलिस ने डीसीएम चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटाखा की कीमत दो लाख रुपये है। मामले में पुलिस ने थाना तरबगंज में दो लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चौकी प्रभारी रगड़गंज जयहरि मिश्र ने बताया कि गुरुवार की रात वह कांस्टेबल अवधेश यादव के साथ रगड़गंज कस्बे में भ्रमण कर रहे थे तभी उमरी मार्ग पर डाकखाना के पास एक डीसीएम आती दिखाई दी। जिसे रोककर चेक किया गया तो उसने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ।
चौकी प्रभारी के मुताबिक डीसीएम से दस पेटी में 4200 पटाका चटाई, पटाखा मिर्चा, चार पेटी में 7200 छोटा पटाका पाया गया। मौके पर डीसीएम चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए डीसीएम चालक ने अपना नाम अशोक कुमार निवासी मकरही आलापुर अम्बेडकर नगर व दूसरे ने अपना नाम मसूद निवासी बेलसर थाना तरबगंज बताया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बरामद अवैध पटाखा की कीमत दो लाख रूपए है। पकड़े गए अशोक कुमार व मसूद के खिलाफ थाना तरबगंज में विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि डीसीएम गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular