अवैध असलहा फैक्टरी पर पुलिस का छापा, आठ तस्कर गिरफ्तार

-18 अवैध तमंचे और  कारतूस बरामद

बांदा । जनपद की एसओजी और कोतवाली पुलिस की  संयुक्त टीम ने बुधवार को संचालित अवैध फैक्टरी में छापा मारा। यहां से पुलिस ने आठ अन्तराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्टरी से मैगजीन, पिस्टल तमंचा तथा कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर 

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसओजी टीम प्रभारी आनंद कुमार सिंह व उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह प्रभारी चौकी सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा फैक्टरी में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने हमीरपुर निवासी शमीम खां,बबलू सुल्तान उर्फ इस्लामुद्दीन, आसिफ, मुइन खान, इमरान, नाहिद खान उर्फ ताजुद्दीन, शिव फल उर्फ गुट्वा और मनोज विश्वकर्मा शामिल है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टॉप 10 अपराधियों के अलावा इनामिया, लूट ,हत्या, डकैती, चोरी आदि की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह अपराधी पकड़े गए है, सभी को जेल भेजा जा रहा है। 

error: Content is protected !!