अलीगढ़ से आभूषण लूटकर भागने वाला बदमाश नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा। अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र में खैर रोड स्थित आभूषण की एक दुकान में बीते 11 सितम्बर को लूट करने वाले तीन व्यक्तियों को नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।  अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि जिला अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वैलर के यहां 11 सितम्बर को तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। थाना सेक्टर 39 पुलिस बुधवार दोपहर में सेक्टर 38- ए के पास जांच कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए।  लव कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रोहित, मोहित और सौरव तीन को लगी है। कुमार ने बताया कि तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने अलीगढ़ के आभूषण की दुकान से लूटे गए आभूषण, नकदी तथा अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद की है। 
 

error: Content is protected !!