अलीगढ़ : बेहताशा मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली साईकिल रैली
अलीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के निर्देश पर पैट्रोल डीज़ल एवं रसोई गैस की कीमतों में भारी वृद्धि और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पाटब का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में ज़िला कांग्रेस कमैटी एवं शहर कांग्रेस कमैटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड से “एक साइकिल रैली” निकाली। कांग्रेसजन महंगाई विरोधी एवं भाजपा सरकार विरोधी तख्तियां हाथों में लेकर और सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए “साईकिलों” पर चल रहे थे। ये “साइकिल रैली” मैरिस रोड से शुरू होकर सैंटर पॉइंट, समद रोड, रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा रोड, क्वासब चुंगी, बेगपुर, केला नगर, दोधपुर, लाल डिग्गी रोड, ए.एम.यू. सर्किल, कलैक्ट्रेट, तस्वीर महल चौराहा, घंटा घर, स्टेट बैंक, सेंटर पॉइंट होते हुए वापस धर्मपुर कोर्टयार्ड पहुंची।
कार्यक्रम के समापन पर विवेक बंसल ने कहा कि पैट्रोल डीज़ल व्् रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों के चलते आवश्यक खाद्य वस्तुओं, सरसों का तेल आदि की कीमतों में आग लगी हुई हैं जिससे ये आम जनमानस कराह रहा है, लेकिन इस तानाशाह सरकार पर इसका ज़रा भी असर नहप पड़ रहा है। सोने पे सुहागा ये है कि सरकार ने कल फिर पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में वृद्धि की है और आगे भी वृद्धि करने का इरादा है। सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के चलते उन शासकों का शासनकाल याद आ रहा है जिनके शासनकाल में जनता को दबाया जाता था कुचला जाता था उसी मानसिकता का परिचय देश की नरेन्द्र मोदी सरकार दे रही है।