अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ। आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत से संबंधित एक वायरल ऑडियो में चंद्रभूषण सिंह द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नूतन ने कहा कि ऑडियो में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की आवाज बताई गयी है। इस ऑडियो में जिलाधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बेवकूफ जैसे शब्द को कहते हुए उनके प्रति गंदे शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं।  
नूतन ने कहा कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है। उन्होंने कहा कि यदि यह वास्तव में जिलाधिकारी श्री सिंह की आवाज है तो इसका संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाये। 

error: Content is protected !!