अलीगढ़ः सड़क हादसे में महिला की मौत, 25 लोग घायल

अलीगढ़ (हि.स.)। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा रोरावर थाने के अंतर्गत हुआ है।

फर्रुखाबाद डिपो की एक बस दिल्ली से सवारियां लेकर फर्रूखाबाद के लिए निकली थी, जब यह बस राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर कोतवाली रोरावर रिंग रोड बाईपास के निकट थी, तभी ये बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस फ्लाईओवर से उतरते हुए नीचे गिर गई है। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। उन्होंने बताया कि करीब 25 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

चंद्रिल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!