अलर्ट : बिना मास्क वाहन सवारों पर पुलिस सख्त
– अलग अलग थानाक्षेत्रों दर्जनों वाहन सवारों के किये गए चालान
कानपुर (हि.स.)। शहर में कोरोना के प्रकोप बढ़ते ही प्रशासन ने कमर कस ली। शनिवार को डीआईजी के निर्देश थानेदारों ने अपने थानाक्षेत्रों चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में बिना मास्क वाहन सवारो के चालान भी किए साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया।
सर्दी का सितम शुरू होते ही कोरोना महामारी बीमारी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। आये दिन कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया। शनिवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। चौराहों से आने वाले वाहन सवारो को रोककर चेकिंग की गई। इस दौरान चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाए अलग अलग थानाक्षेत्रों के थानेदारों ने दर्जनो वाहन सवारों के चालान भी किए।
नौबस्ता बाईपास, यशोदा नगर बाईपास, स्वरूपनगर, शहर के प्रमुख घंटाघर, मालरोड, परेड चौराहा आदि अन्य चौराहों पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहा। गोविन्दनगर थानाप्रभारी ने चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाए 50 वाहन सवारों के चालान किए। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पुलिस की चेकिंग अभियान में सुबह से शाम 500 वाहन सवारों के चालान किए गए। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस का मास्क के प्रति एक माह तक अभियान चलता रहेंगा। बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे राहगीरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।
एसपी साउथ ने शराब ठेके पर की जांच
एसपी साउथ दीपक भूकर ने शनिवार दोपहर एडीएम सिटी व आबकारी टीम के साथ गोविन्दनगर थानाक्षेत्र में आने वाले शराब ठेको का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के कर्मचारियों को उन्होंने कोरोना को लेकर जागरूक रहने के निर्देश दिये। एसपी साउथ में शराब ठेकों पर लगने वाली भीड़ को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया। उन्होंने शराब संचालकों को ठेकों में भीड़ न लगने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपी साउथ दीपक वहां से गुजर रहे बिना मास्क लगाए राहगीरों कोरोना के बचाव के लिए मास्क लगाने के निर्देश दिये।