अलग-अलग खुशबू से महकेंगे पांच मार्ग : जिलाधिकारी

हरदोई। वन महोत्सव के अवसर जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण के तहत नई पहल करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीतापुर रोड पर कचनार तथा शाहाबाद रोड पर गुलमोहर के फूलदार पौधे रोपित किये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की पांचों तहसीलों को जोड़ने वाली रोडों पर फूलदार पौधे लगाये जा रहे हैं। कुछ वर्षों में इनके बड़े होने पर फूलों की खुशबू से रोड़ पर गुजरने वाले लोगों को एक नई अनुभूति होगी और जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी। 
जिलाधिकारी ने कहा आज वन महोत्सव के अवसर पर जनपद में 53,68,200 वृक्ष लगाये जायेगें और इसकी जिम्मेदारी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गयी है तथा हर घंटे पर कण्ट्रोल से वृक्षारोपण की जानकारी ली जा रही है। इस नवीन पहल के तहत हर रोड पर दोनों तरफ एक तरह के फूलदार 500-500 पौधे रोपित किये जा रहे हैं। इसी तरह सवायजपुर रोड पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कनक चम्पा, बिलग्राम रोड पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने टेकोमा तथा लखनऊ रोड पर डीएफओ राकेश चन्द्रा ने अमलतास के फूलदार वृक्ष रोपित किये। 

error: Content is protected !!