अर्धसैन्य बलों में करीब एक लाख जवानों की भर्ती की जरूरत
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। अर्धसैन्य बलों में अतिरिक्त बटालियन और मुख्यालय आदि मांग के मद्देनजर करीब एक लाख जवानों की भर्ती की जरूरत महसूस की जा रही है। सभी सुरक्षा बलों को अतिरिक्त मानव संसाधन की जरूरत है। लेकिन प्रस्ताव के मुताबिक, भर्ती न होने से लगातार गैप बढ़ रहा है। अर्धसैन्य बलों के कल्याण से जुड़े संगठन ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाया है। सबसे ज्यादा बीएसएफ में करीब 29 हजार पद रिक्त हैं। सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। यह संख्या 26 हजार के आसपास है। एसएसबी और आईटीबीपी ने भी नई बटालियन का प्रस्ताव सरकार को भेज रखा है। इन बलों को भी बड़ी संख्या में जवान भर्ती करने की जरूरत है। अगर संसद में दिए गए जवाब को ही मानक मान लें तो एसएसबी में 18,643, आईटीबीपी में 5,784 और असम राइफल्स में 7,328 पद खाली हैं। जबकि नई बटालियन, बीओपी की आवश्यकता के अनुपात में ये संख्या ज्यादा हैं। कन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोशिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि सिपाहियों के पदों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 1 लाख से ज्यादा रिक्तियां हैं। पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत 55 हजार मेडिकल फिट अभ्यर्थी मौजूद हैं। वर्ष 2018 की भर्ती में फिट पाए गए लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। कई लोग देरी की वजह से अधिक उम्र के हो गए।
यह भी पढ़ें : नकली शराब बनाने वाले छह पर लगा गैंगस्टर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310