Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई भगवान शंकर के शिवलिंग को बदलवाया

अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई भगवान शंकर के शिवलिंग को बदलवाया

झांसी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में न्यू रोड स्थित प्राचीन हनुमान शिव मंदिर को विगत 29 सितंबर को असामाजिक अराजक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था। घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से हिंदू समाज में जमकर आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं और संभ्रात नागरिकों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप कर मंदिर की मूर्तियों को बदलवाया। साथ ही अराजकतत्वों के विरूद्व मामला दर्ज करने की मांग की गई।
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में रविवार को कार्यकर्ता मंदिर परिसर पहुंचे। वहां पहले से ही पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौजूद थे। इस पर राष्ट्रभक्त संगठन और संभ्रात नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, शहर कोतवाल, अतिरिक्त इंस्पेक्टर कोतवाली सहित एलआईयू इंस्पेक्टर से वार्ता की। जिसमें तय हुआ कि क्षतिग्रस्त शिवलिंग को बदला जाएगा। इसके पश्चात क्षतिग्रस्त हुए भगवान शंकर के शिवलिंग को तुरंत बदलवा दिया गया। 
वहीं, संगठन के पदाधिकारियों ने अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर मुकदमा करने की कार्रवाई शुरू कर दी। अंचल अडजरिया ने कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी से भी फोन पर वार्ता की और संगठन की ओर से मांग रखी कि संपूर्ण कैंटोंमेंट क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया जाए। क्योंकि वहां पर अनैतिक व अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस संबंध में शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी, जिसमें जिला एवं कैंटोनमेंट प्रशासन के लोग उपस्थित रहेंगे। 
अंचल अडजरिया ने प्रशासन द्वारा की गई देरी पर विरोध प्रकट करते हुए बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से कार्यकर्ताओं में बहुत आक्रोश है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान पुरूकेश अमरया, छोटू कुशवाहा, मोनू, शैलेंद्र, अर्पित, राहुल, विपिन, विशाल, गौरव, प्रतीक, प्रखर, ऋतिक, यज्ञ, अरुण कुशवाहा, केके पांचाल, आदित्य तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular