अयोध्या : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामलला के दर्शन कर मत्था टेका

अयोध्या | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन कर मत्था टेका और आरती उतारी। राष्ट्रपति पत्नी सरिता कोविंद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह श्रीरामजन्मभूमि में भव्य पुष्पमय मंडल में विराजमान रामलला के दरबार में पहुंचे जहां प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के प्रथम नागरिक से मयार्दा पुरूषोत्तम का पूजन अर्चन कराया। रामलला कुछ समय तक रामलला की भव्य मूरत को अपलक निहारते रहे और दर्शन पूजन के उपरान्त उन्होने पत्नी सरिता कोविंद के साथ भगवान श्रीराम की आरती उतारी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शमार् व उच्च अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रपति ने पुण्य सरयू सलिला के पावन तट पर रामकथा पार्क में रामायण कान्क्लेव का शुभारंभ किया। उन्होने अयोध्या शोध संस्थान द्वारा वैश्विक स्तर पर अयोध्या की पारम्परिक रामलीला मंचन पर विशेष डाक टिकट आवरण का विमोचन किया और अयोध्या पर्यटन विकास के लिये करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण किया। अपनी संक्षिप्त यात्रा के बाद राष्ट्रपति सपरिवार अयोध्या रेलवे स्टेशन से प्रेसेडिंशियल ट्रेन के द्वारा लखनऊ के लिये रवाना हो गये।

error: Content is protected !!