अयोध्या में श्रीराम मंदिर नींव पूजन पर मिट्टी के दीपक से जगमगायेगा शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन
बलरामपुर। पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को समय शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में मिट्टी के दीपक जलाये जायेंगे तथा अखंड रामायण पाठ व विशेष पूजन किया जायेगा।
पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया की पूरे दुनिया में रह रहे करोड़ों सनातन धर्म के लोगों के आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम का अयोध्या धाम में मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने जा रहा है। जिसको लेकर पूरे दुनिया में हिंदू जनमानस के साथ ही भारतीय परंपरा सभ्यता से जुड़े सभी लोग खुशियां मना रहे है। शक्तिपीठ देवीपाटन में चार अगस्त को अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया जाएगा जो पांच अगस्त तक चलेगा। पांच अगस्त को मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिले के सभी चारों विधायक भी शामिल होंगे। पीठाधीश्वर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग अपने घरों में रहकर ही मिट्टी के दीपक जलाएं तथा रामायण का पाठ कर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का पूजन करें।