Saturday, June 14, 2025
Homeराष्ट्रीयअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये भेजेंगे मुरारी...

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये भेजेंगे मुरारी बापू

अमरेली/अहमदाबाद(एजेंसी)। तलगाजर्दा में चल रही एक ऑनलाइन कथा में मोरारी बापू ने कहा कि वह अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये भेजेंगे और ठाकुरजी हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करेंगे। बापू ने कहा कि मैं अपनी ओर से चित्रकूटधाम तलगाजर्दा में तुलसीपात्र के रूप में ठाकुरजी के चरणों में पांख लाख रुपये अर्पित करूंगा। इसके अलावा कथा के दौरान श्रद्धालुओं से आने वाले धन को मिला कर लगभग 05 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी एक व्यक्ति की ओर इशारा करता हूं तो वह अकेले इस धनराशि को दे सकता है। लेकिन मैंं ऐसा नहीं चाहता। मैं सभी श्रोताओं से थोड़ा-थोड़ा पैसा जुटाना है। सभी श्रोताओं के सहयोग से हमें पांच करोड़ रुपये भेजना है।  उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन समारोह 05 अगस्त को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देशभर के कई बड़े साधु-संत और राजनीतिक दल के लोग भाग लेंगे।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular