अयोध्या: मार्ग दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार एक श्रद्धालु की मौत, छह घायल
अयोध्या (हि.स.)। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बाराबंकी के फतेहपुर थाने के गांव बनार का पुरवा के रहने वाले कई श्रद्धालु सावन झूला मेला में दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। देर रात जब लौटने लगे तो अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों गंभीर घायल जगन्नाथ को लखनऊ रेफर किया, जहां बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। जबकि कपिल वर्मा, सूरजलाल चौहान, अवधेश कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, बैजनाथ वर्मा और धीरज कुमार चौहान घायल हैं। ट्रैक्टर ट्राली पर 27 लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पवन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310